आधार को लेकर मोदी सरकार के मंत्री का बयान: गोरों के सामने नंगे होने में समस्या नहीं, हम पूछें तो आंदोलन
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने कहा है कि भारतीयों को गोरों के सामने निर्वस्त्र होने में बुरा नहीं लगता, लेकिन सरकार जब नाम-पता पूछती है तो इस पर आपत्ति होती है।
मोदी सरकार के मंत्री ने आधार और अन्य ऐप के जरिए लोगों की निजता के उल्लंघन के मुद्दे पर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को गोरों को अपनी उंगलियों के निशान देने और नंगे होने में शर्मी नहीं आती, लेकिन आपकी अपनी सरकार आपका नाम-पता पूछती है तो आंदोलन होने लगता है।
के जे अल्फोंस रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और मोदी सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री हैं। कोच्चि में हुए फ्यूचर ग्लोबल डिजिट्स सम्मेलन में उन्होंने कहा कि, "हमें अमेरिकी वीज़ा के लिए किसी गोरे को अपने फिंगरप्रिट देने, आंखों की पुतलियों का स्कैन कराने में या उसके सामने नंगे होने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर हमारे ही देश की सरकार हमसे हमारा नाम और पता मांगे, तो निजता के उल्लघंन के मुद्दे पर पूरे देश में अभियान शुरू हो जाता है।"
उन्होंने कहा कि आधार का मामला फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन वो लोगों को ये आश्वस्त करना चाहते हैं कि बीते साढ़े तीन सालों से किसी आधार कार्डधारक का बायोमेट्रिक डेटा चोरी नहीं हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia