मध्य प्रदेश में जज और उनके बेटे को जहर देकर मारा गया, महिला सहित 5 हिरासत में

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके युवा पुत्र अभिनय राज मोनू की मौत फूड पॉइजनिंग से नहीं बल्कि जहर से हुई है। इस मामले की साजिश में एक महिला के शामिल होने का शक है, पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके युवा पुत्र अभिनय राज मोनू की मौत फूड पॉइजनिंग से नहीं बल्कि जहर से हुई है। इस मामले की साजिश में एक महिला के शामिल होने का शक है, पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक तांत्रिक भी है। ज्ञात हो कि एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी (50) और उनके पुत्र अभिनय राज (25) की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी।

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों की मौत की वजह जहर है। यह जहर खाने की रोटियों में था। जहर कौन सा साथ था, इसकी जांच के लिए आटे को राज्य स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर ही इस बात का खुलासा हो सकेगा। बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने संवाददाताओं केा बताया है कि एडीजे और उनके पुत्र की मौत के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहर होने की पुष्टि हुई है। मामला बेहद गंभीर है। एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।


जज त्रिपाठी के बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि संध्या सिंह उसके पिता से बीते 10 वषरे से संपर्क में थी। उक्त महिला ने ही इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए पिता को एक पाउडर दिया था। साथ ही आटा भी संध्या सिंह लेकर आयी थी। आशीष के मुताबिक उसके पिता ने पाढर अस्पताल जाते समय उसे संध्या सिंह द्वारा पाउडर एवं आटा देने की बात बताई थी। पाउडर को आटे में मिलाकर बनाई गई रोटियां खाने से पिता सहित दोनों भाईयों की हालत बिगड़ी थी।

पुलिस ने रीवा और छिंदवाड़ा से एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में पता चला है कि एक महिला त्रिपाठी की संपर्क में थी और उसने एक पुड़िया में कोई सामग्री भेजी थी। उस सामग्री को आटे में मिलाकर खाने केा कहा गया था। उक्त महिला जो एक एनजीओ की संचालिका भी है और त्रिपाठी को समस्याओं के निदान के लिए तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ का परामर्श देती रहती थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई एनजीओ संचालिका महिला की कार बरामद की गई है और कार में रखे बैग जप्त कर उनकी तलाशी ली गई। कार में रखे पर्स में से पुलिस को तंत्रमंत्र की सामग्री की कुछ पुड़ियाा भी मिली है। हिरासत में लिए गए पांच लोगों में एक तांत्रिक भी है। एडीजे एवं उनके युवा बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में तांत्रिक क्रिया एवं जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।


गौरतलब है कि पिता-पुत्र और परिवार ने 20 जुलाई को रात में भोजन किया था। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ी । मजिस्ट्रेट और उनके दो पुत्रों ने चपाती खाई थी। जबकि पत्नी ने चपाती नहीं चावल खाया था। जिसके कारण वे पाइजनिंग का शिकार नही हुई। वहीं एक बेटे की बाद में तबीयत सुधर गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Jul 2020, 2:00 PM