शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर JDU उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का पलटवार, कहा- जोर का झटका धीरे से ही लगना चाहिए

दिल्ली के बाबरपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे। उनके इसी बयान पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पार्टी के नेता सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मद्दे पर जनता को बांटकर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं। उधर, बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता ही इस मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर पलटवार कर रहे हैं। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के बाबरपुर में दिए गए बयान पर बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी, जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, “8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े।” जेडीयू उपाध्यक्ष ने आगे लिखा, “न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा।”


दिल्ली के बाबरपुर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे। अमित शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि सीएए का विरोध करने वाले नेताओं ने दिल्ली में दंगे करवाए और लोगों को गुमराह करने का काम किया है। अमित शाह के इसी बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी की सहयोगी पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार और उसके मंत्रियों पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कई बार प्रशांत किशोर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर निशाना साध कर चुके हैं। वह खुलकर इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध कर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia