जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन, पिता की मर्जी के खिलाफ की थी पारसी से शादी

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का न्यूयॉर्क में निधन हो गया। वे 98 वर्ष की थीं। वे भारतीय उद्योगपति नेस वाडिया की दादी थीं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोहम्मद अली जिन्नाह का सपना था भारत से अलग मुसलमानों के लिए एक अलग देश बनाना जहां सारे मुसलमान एक साथ रहें। जिन्ना का सपना तो पाकिस्तान के रूप में पूरा हो गया, लेकिन सारे मुसलमानों को एक साथ एक ही देश में बसाने की उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। सारे मुसलमानों को तो दूर, जिन्ना अपनी बेटी तक को पाकिस्तान में नहीं रख पाए। उनकी बेटी दीना जिन्ना उनकी इकलौती संतान थीं। उन्होंने जिन्ना के विरोध के बावजूद किसी मुसलमान से नहीं बल्कि एक पारसी से शादी की और पाकिस्तान छोड़कर भारत में आकर बस गईं। लोग कहते हैं कि दीना के इस फैसले का जिन्ना पर बहुत असर पड़ा था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
दीना वाडिया के पिता मोहम्मद अली जिन्ना और मां रति

शादी के बाद दीना जिन्ना, दीना वाडिया हो गई थीं। दीना वाडिया का न्यूयॉर्क में कल रात देहांत हो गया। वह 98 वर्ष की थीं। दीना के जन्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा है। दीना का जन्म 15 अगस्त 1919 को हुआ था और भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ।

बताया जाता है कि दीना के पैदा होने से ठीक पहले जिन्‍ना अपनी पत्‍‌नी के साथ लंदन के एक थिएटर में फिल्‍म देख रहे थे। जिन्‍ना का वैवाहिक जीवन बहुत नाजुक, रोचक और बेहद छोटा रहा। जिन्ना अपनी मुस्लिम परस्त छवि को लेकर बहुत सतर्क रहते थे, इसलिए उन्होंने धीरे धीरे अपनी पारसी पत्नी रति से दूरी बना ली थी। और आखिरकार बेटी और पत्नी दोनों को छोड़ दिया था। जिन्ना की पारसी पत्नी रति की मौत बहुत कम उम्र में हो गई थी। जब उनकी मौत हुई उस समय दीना महज 10 साल की थीं। उनकी परवरिश उनकी नानी ने की।

जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन, पिता की मर्जी के खिलाफ की थी पारसी से शादी
दीना वाडिया पिता मोहम्मद अली जिन्ना के साथ

जिन्ना की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं और मुस्लिम परस्त छवि खो जाने का डर, और पारसी पत्नी रति का एक बड़े खानदान से होने के कारम दीना की परवरिश ठीक से नहीं हुई। कहा जाता है कि करीब दस साल की उम्र तक तो दीना का नाम भी नहीं रखा गया था, जो बाद में उनकी नानी ने रखा।

1920 के आस-पास जिन्‍ना एक मुस्लिम नेता के तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहे थे। उधर दीना अपनी मां के साथ एक गुमनामी की जिंदगी जी रहीं थीं। हालांकि रति जिन्‍ना एक खुले विचारों वाली महिला थीं इसलिए उन्‍होंने अपनी बेटी को भी खुले माहौल में पाला। इसी खुलेपन की वजह से दीना की जिंदगी में जब एक गैर मुस्लिम आया तो वह उसे स्‍वीकार करने में पीछे नहीं हटीं।

एक पाकिस्तानी अखबरा में छपे ब्लॉग के मुताबिक 1936 में दीना की मुलाकात एक पारसी कारोबारी नेविली वाडिया से हुई और वे उनको दिल दे बैठीं। नेविली वाडिया उस दौर के मशहूर टेक्सटाइल इंडस्ट्रियलिस्ट के बेटे थे। नेविली का परिवार पारसी था। हालांकि, उनकी मां एक ईसाई थीं। ब्रिटेन में पैदा हुए नेविली दीना को अपनी तरह के लगे और दोनों को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया।

जिन्‍ना को अपनी बेटी का नेविली वाडिया जैसे पारसी से इश्क बर्दाश्त नहीं था। एक जमाने में जिन्‍ना के असिस्टेंट रहे मोहम्‍मद अली करीम छागला ने जिन्‍ना पर किताब लिखी। इसमें उन्‍होंने जिन्‍ना के सवाल और उनके बेटी के जवाब का जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक, जिन्‍ना ने दीना से कहा, भारत में हजारों मुस्लिम लड़के हैं, तुम्‍हें वही एक मिला था। जिन्‍ना का इशारा नेविली वाडिया के पारसी होने को लेकर था। इस पर दीना ने कहा, इस देश में हजारों मुस्लिम लड़कियां थीं, फिर आपको शादी करने के लिए मेरी मां ही मिली थीं। दीना का इशारा अपनी मां के पारसी होने को लेकर था। छागला के मुताबिक, जिन्‍ना इसका कोई जवाब नहीं दे सके।

जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन, पिता की मर्जी के खिलाफ की थी पारसी से शादी
पति नेविली वाडिया के साथ दीना

दीना वाडिया का परिवार भारत के बड़े कारोबारी घरानों में से एक है। दीना वाडिया के वेटे नुस्‍ली वाडिया इस समय 70 और 80 के दशक में भारत में टेक्सटाइल किंग के नाम से फेमस थे। मौजूदा दौर में वह बॉम्‍बे डाइंग और वाडिया समूह के प्रमुख हैं। नुस्‍ली वाडिया और धीरूभाई अंबानी के बीच इंडस्‍ट्री पर वर्चस्व को लेकर लंबी कॉरपोरेट वॉर भी चली थी।

दीना वाडिया अपने पीछे बेटी डायना एन. वाडिया, बेटे नुस्ली एन. वाडिया, पौत्र नेस और जेह वाडिया को छोड़ गईं हैं। नेस वाडिया खूब चर्चा में रहते हैं। अभिनेत्री प्रीटि जिंटा के साथ उनके रोमांस के किस्से खूब मशहूर हैं। लंबे समय तक नेस और प्रीटि का रिश्ता रहा, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।

जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का निधन, पिता की मर्जी के खिलाफ की थी पारसी से शादी
दीना वाडिया के बेटे नुस्ली वाडिया और बहू मौरीन वाडिया

दीना वाडिया की मौत पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने दुख जताया है। बताया कि उन्हें अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया वाडिया की 'साहसी' दादी दीना वाडिया से मुलाकात करने का मौका मिल चुका है। प्रीति ने गुरुवार को ट्वीट किया, "यह सुनकर खेद है कि खूबसूरत और साहसी दीना वाडिया अब नहीं रहीं। मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला और मैं उनकी प्रशंसक हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Nov 2017, 1:44 PM