बिहार: सीएम नीतीश के काफिले पर हमले को लेकर राजनीति तेज, जेडीयू ने लगाया राजद पर आरोप

बिहार के बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए पथराव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। आरजेडी ने कहा कि नीतीश कुमार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्यों लोग उनसे नाराज हैं।

user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है। जेडीयू ने आरोप लगाया है कि सीएम के काफिले पर हमला आरजेडी की सुनियोजित साजिश थी। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि इस बात के संकेत 9 जनवरी को ही मिल गए थे, जब आरजेडी के यूथ विंग के एक कार्यकर्ता विमलेश यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि नीतीश कुमार जिस दिन बक्सर पहुंचेंगे, उनके कार्यक्रम को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विमलेश यादव के इस पोस्ट को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी शेयर किया था। हालांकि, सीएम के काफिले पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने कल ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे।

हालांकि, बक्सर जिले में हुई इस घटना में नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं पहुंची है। लेकिन उनके काफिले में शामिल कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले लोग सीएम से पास स्थित दलित बस्ती का दौरा करने की मांग कर रहे थे और ऐसा नहीं होने पर उन लोगों ने सीएम के काफिले पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव उस वक्त किया जब सीएम नीतीश का काफिला नंदन गांव से गुजर रहा था। नीतीश कुमार बक्सर जिले में ‘विकास समीक्षा यात्रा’ के तहत पहुंचे थे। घटना के बाद पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Jan 2018, 7:51 PM