जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों से हुए मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में त्राल के अवंतीपोरा में 6 आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कही इस इलाके में कोई और आतंकी तो नहीं छिपा है। इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में त्राल के अवंतीपोरा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में से जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल हिंद से जुड़ा भी एक आतंकवादी शामिल है। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचे उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई यह आतंकी मारे गए। आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कही इस इलाके में कोई और आतंकी तो नहीं छिपा हुआ है।इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इलाके में आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने पुलवामा में हुए मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। इसमें मोस्ट वॉन्टेड आतंकि जहूर भी मारा गया था। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षा बलों से झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से की गई फायरिंग में कई स्थानीय नागरिक मारे गए थे। इसके बाद घाटी में और तनाव बढ़ गया था। सुरक्षा बलों से झड़प में मारे गए स्थानीय लोगों के विरोध में अलगाववादियों ने बंद भी बुलाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Dec 2018, 10:29 AM