जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद, कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने का था कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग जिले में जाने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में उन्हें नजरबंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग जिले में जाने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में उन्हें नजरबंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मुफ्ती ने आरोप लगाया कि वह शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने का इरादा रखती थीं, जिन पर 6 अप्रैल को उनके पैतृक गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था।

उन्हें नजरबंद करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, "आज मुझे घर में नजरबंद रखा गया क्योंकि मैं शोपियां में हमले का शिकार हुए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलना चाहती थी। भारत सरकार जानबूझकर कश्मीरी मुख्यधारा और मुसलमानों के बारे में फेक न्यूज फैलाती है। पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं और नहीं चाहते कि इस फर्जी विभाजनकारी नैरेटिव का पदार्फाश हो।"

हालांकि अधिकारियों का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से रोका गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia