पाक आतंकी मसूद अजहर का भतीजा जम्मू-कश्मीर में ढेर, मुठभेड़ में दो और आतंकी भी मारे गए, एक जवान शहीद

कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, इनमें से एक तल्हा राशिद जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा था। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ।

Photo : IANS
Photo : IANS
user

IANS

कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। इनमें से एक तल्हा राशिद नाम का आतंकी है, जो जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भतीजा था। जैश के प्रवक्ता ने खुद यह जानकारी दी है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ और एक आम नागरिक भी जख्मी हो गया। जैश के प्रवक्ता ने इस मुठभेड़ में मारे गए बाकी दो आतंकियों के नाम मुहम्मद भाई और वसीम बताए हैं। मुहम्मद भाई जैश का डिवीजनल कमांडर था, जो कश्मीर का रहने वाला नहीं था, जबकि वसीम पुलवामा के द्रुबगाम का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि, "44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान और एक नागरिक घायल हुए हैं।" शहीद हुए जवान का नाम श्याम सुंदर है। जहां मुठभेड़ हुई वहां से पुलिस ने एक एके राइफल, एक एम16 राइफल और एक पिस्तौल के अलावा गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि, “यह एनकाउंटर खुफिया सूचना के आधार पर किया गया। इसमें आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल थे।” उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के कांडी अगलार में संयुक्त सर्च अभियान शुरु किया था। सुरक्षा जवान इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

पुलिस का कहना है कि आतंकियों के इसी गुट नेे राजपोरा में पुलिस जांच चौकी पर हमला किया था। सेना की 44 आरआर टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया था।सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षेत्र को चारों से घेरा,आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों के साथ भिडंत के दौरान शौकत अहमद नाम का स्थानीय नागरिक घायल हो गया। किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Nov 2017, 10:26 AM