जयराम ठाकुर ने ली हिमाचल के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता हुए शामिल
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित शपथग्रहण समारोह में 5वीं बार विधायक बने जयराम ठाकुर ने सीएम पद की शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 11 विधायक शामिल हुए। समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बना ली है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जयराम ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद थे। समारोह में राज्य के 30,000 से ज्यादा पार्टी समर्थकों ने भी हिस्सा लिया।
जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल में मोहिंदर सिंह, किशन कपूर, सरवीन चौधरी, अनिल शर्मा, राम लाल मार्कंडे, सुरेश भारद्वाज, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम ठाकुर, गोविंद ठाकुर और राजीव सहगल शामिल हुए। सरवीन चौधरी अकेली महिला हैं जो कैबिनेट में शामिल की गई हैं। सुरेश भारद्वाज और गोविंद ठाकुर को छोड़कर सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली। भारद्वाज और ठाकुर ने संस्कृत में शपथ ली। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के कई साथी शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।
राज्य के पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाले जयराम ठाकुर मंडी के एक किसान परिवार से आते हैं। राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। छात्र जीवन के दौरान ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा। छात्र जीवन के दौरान जयराम ठाकुर एबीवीपी से जुड़े रहे। 1986 में वे एबीवीपी में संयुक्त सचिव बने और 1993 से 1995 तक बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव और फिर प्रदेश अध्यक्ष रहे। वे आरएसएस के करीबी भी माने जाते हैं। जयराम ठाकुर 2004 से 2005 तक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे और 2006 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने। वे पहली बार 1993 में चाचिओट सीट से विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन चुनाव हार गए। जयराम ठाकुर 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीते और 1998 से अब तक लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने 2010 से 2012 तक धूमल सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के तौर पर काम किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia