जयराम रमेश का सवाल- कुमारस्वामी क्या विजाग और सेलम इस्पात संयंत्रों को PM के उद्योगपति मित्रों को नहीं बेचेंगे?
जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या कुमारस्वामी लिखित प्रतिबद्धता देंगे कि वे विजाग इस्पात संयंत्र को एक-तिहाई प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों को नहीं बेचेंगे?
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी को स्पष्ट करना चाहिए कि विजाग इस्पात संयंत्र और सेलम इस्पात संयंत्र का निजीकरण किया जाएगा या नहीं।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘एक-तिहाई प्रधानमंत्री के पिछले प्रशासन ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, जिसे आमतौर पर "विजाग स्टील प्लांट" के रूप में जाना जाता है, को प्रधानमंत्री के दोस्तों को बेचने का प्रस्ताव दिया है। एक लाख से अधिक व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए विजाग इस्पात संयंत्र पर निर्भर हैं।’’
उन्होंने सवाल किया कि क्या कुमारस्वामी लिखित प्रतिबद्धता देंगे कि वे विजाग इस्पात संयंत्र को एक-तिहाई प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों को नहीं बेचेंगे?
रमेश ने दावा किया, ‘‘2019 में एक-तिहाई प्रधानमंत्री के पिछले प्रशासन ने सेलम इस्पात संयंत्र में विनिवेश करने का फैसला किया था। इस विशेष इस्पात इकाई के निजीकरण का विरोध करने के लिए जल्द ही लगभग 2000 लोगों की एक विशाल रैली सड़कों पर उतर आई। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि संयंत्र को जानबूझकर कुप्रबंधित किया जा रहा है। केंद्र अब तक संयंत्र को बेचने में असमर्थ रहा है।’’
उन्होंने सवाल किया कि क्या कुमारस्वामी इस संयंत्र के निजीकरण को आगे बढ़ाएंगे?
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia