जयपुर नगर निगम के कर्मचारी सुबह में गाएंगे राष्ट्र गान और शाम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम
जयपुर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को हर रोज काम की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने का निर्देश दिया है।
जयपुर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को हर रोज काम की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में 30 अक्टूबर को निर्देश जारी किया गया था जो 31 अक्टूबर को प्रभावी हो गया। 31 अक्टूबर को नगर निगम के सभी कर्मचारियों ने सुबह राष्ट्रगान गाया।
जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने बताया, "मुझे लगता है कि इससे कर्मचारियों में सकारात्मक संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा पनपेगी और उनमें राष्ट्रभक्ति का भाव जगेगा।"
उन्होंने कहा कि स्पीकर्स पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत बजाया जाएगा और इसके लिए कर्मचारियों को एक ही स्थान पर एकत्र होने की जरूरत नहीं है।
लाहोटी ने यह भी कहा कि जो राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत नहीं गाना चाहता, वह पाकिस्तान जा सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia