रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से दो दर्जन की मौत, 70 जख्मी: क्या जीएम की महत्वाकांक्षा से हुआ हादसा?

यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर का पाइप फट गया जिसमें दो दर्जन लोगों की मौत हो गई, और 70 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहुल गांधी गुजरात यात्रा बीच में छोड़कर रायबरेली जा रहे हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन-एनटीपीसी के प्लांट में बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं। हालांकि गैरअधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की तादाद कहीं ज्यादा हो सकती है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त प्लांट में करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे। इस प्लांट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

खबरों के मुताबिक एनटीपीसी में काम करने वाले एक इंजीनियर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस प्लांट में हादसा हुआ, वह अभी पूरी तरह कमीशन भी नहीं हुआ था और मुख्य प्रबंधक ने जबरदस्ती इसे मैन्युअली चलवाने के आदेश दिए थे। इस इंजीनियर का कहना है कि इसे चलाने में जरूरी सेफ्टी प्रोटोकॉल यानी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। इंजीनियर के मुताबिक महाप्रबंधक अति महत्वाकांक्षी हैं और कार्यकारी निदेशक बनना चाहते हैं, इसीलिए तीन साल की समयसीमा पूरी होने और इस प्लांट को कमीशन होने से पहले ही इसे महज ढाई साल में पूरा कर मैन्युअली चलवा दिया, जो इस हादसे का कारण बना। इस बीच एनटीपीसी ने इस हादसे की जांच कराने के लिए एक समिति का गठन किया है।
 रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से दो दर्जन की मौत, 70 जख्मी: क्या जीएम की महत्वाकांक्षा से हुआ हादसा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए अपनी गुजरात नवसृजन यात्रा को बीच में ही छोड़कर गुरुवार को रायबरेली जाने की बात कही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद लखनऊ से एनडीआरएफ यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रेस्क्यू फोर्स की 32 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची है और राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। हादसे में झुलसे 20 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है।

 रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से दो दर्जन की मौत, 70 जख्मी: क्या जीएम की महत्वाकांक्षा से हुआ हादसा?

रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के सिंह ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि उत्तर प्रदेश को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक - लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की बात कही है।

चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे कर्मचारी पाइपों में फंस गए। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और आंशिक रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है। कुछ चश्मदीदों ने इस हादसे का वीडियो भी बनाया है, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

एनटीपीसी के इस प्लांट में करीब 1500 लोग काम करते हैं। हादसे के बाद एनटीपीसी परिसर में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। और हालात को काबू में रखने के लिए सीआरपीएफ की कई कंपनियां एनटीपीसी के पास तैनात कर दी गई हैं।

हादसे के बारे में एनटीपीसी ने ऊंचाहार प्रबंध ने कहा है कि, "यूनिट नंबर 6 के ब्वॉयलर में दोपहर करीब 3:30 बजे 20 मीटर की ऊंचाई पर एक ओपनिंग हो गई। गरम फ्लीयू गैस और स्टीम बाहर आने से आसपास के लोग चपेट में आ गए। हादसे की जांच के लिए एनटीपीसी एडमिनिस्ट्रेशन ने एक कमेटी गठित की है।"

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुरुवार को रायबरेली जाने की बात कही है। इससे पहले उन्होंने इस घटना पर गहरा कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि, "रायबरेली NTPC प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से निवेदन है कि घायलों को तत्काल मदद दी जाए।"

हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद की। रायबरेली से सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिं से बात की और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सिद्धार्थनाथ सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य ऊंचाहार पहुंचे हैं।

इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी के लगातार निर्देश मिल रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता राहत और बचाव कामों में लगे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Nov 2017, 10:34 PM