राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल- सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया?

राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है।’’

क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है: राहुल गांधी
क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है: राहुल गांधी
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और पूछा कि क्या ‘‘मोदी के राजनीतिक परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी है’’।

पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर रविवार को यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया। रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।

प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पौत्र हैं और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के आरोपों के बाद जनता दल (सेक्युलर) ने प्रज्वल को निलंबित कर दिया।

राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेन्द्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा: सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?’’


राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia