आईपीएल 2018ः दिल्ली डेयरडेविल्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने छोड़ी कप्तानी

आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। गंभीर की जगह मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में बतौर कप्तान वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। गंभीर की जगह टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। आईपीएल 2018 में दिल्ली की लगातार हार गंभीर को काफी भारी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। इससे पहले गौतम गंभीर दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं। लेकिन वह कोलकाता की सफलता को दिल्ली में जारी नहीं रख सके।

दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि कप्तानी छोड़ने का यह फैसला उनका अपना है। उन्होंने कहा, “मैंने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया है। टीम का कप्तान होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे लगता है कि यह सही समय था।” गंभीर ने टीम मालिकों की तरफ से किसी दबाव से इनकार करते हुए कहा कि उन पर फ्रेंचाइजी का कोई दबाव नहीं है और इस फैसले के बारे में उन्होंने अपनी पत्नी से भी बात की है।"

गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के 11वें सीजन में अब तक खेले गए 6 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में बतौर खिलाड़ी थे। गंभीर आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस साल जनवरी में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia