एक के बाद एक खुलासों से खुलता जा रहा है राफेल, रक्षा और सौदे का रहस्य

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल डील होने से 10 दिन पहले ही अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्री से ‘गुप्त’ रुप से मिले थे और उन्हें कहा था कि जब पीएम आएंगे तो एक राफेल डील पर हस्ताक्षर होगा, जिसमें मेरा नाम होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राफेल के खेल का खुलासा होता दिख रहा है। नए खुलासे ने राहुल गांधी द्वारा चौकीदार पर लगाए गए चोरी के आरोपों को और पुख्ता किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल डील होने से 10 दिन पहले ही अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्री से ‘गुप्त’ रुप से मिले थे और उन्हें कहा था कि जब पीएम आएंगे तो एक राफेल डील पर हस्ताक्षर होगा, जिसमें मेरा नाम होगा। राहुल गांधी ने एक ईमेल के हवाले से पीएम मोदी पर यह आरोप लगाए हैं।

क्या लिखा है ईमेल में?

'आपकी जानकारी के लिए, अभी फोन पर सी. सालोमन (सालोमन जेवाई ले ड्रायन के सलाहकार हैं, जो सोमवार को हुई मीटिंग में मौजूद थे) से बात हुई। ए. अंबानी (अनिल अंबानी) इस हफ्ते मंत्री के ऑफिस आए (उनकी यह यात्रा गुप्त थी और पहले से ही तय थी) थे। मीटिंग में उन्होंने (ए. अंबानी ने) बताया कि वह कॉमर्शियल हेलोस पर पहले एएच के साथ काम करना चाहते हैं और बाद में डिफेंस सेक्टर में। उन्होंने (ए. अंबानी) बताया कि एक एमओयू तैयार किया जा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री के दौरे के समय दस्तखत किए जाएंगे।'

एक के बाद एक खुलासों से खुलता जा रहा है राफेल, रक्षा और सौदे का रहस्य

ईमेल किसने किसको लिखा?

यह ईमेल एयरबस के तत्कालीन सीईओ गुलियाम फौरी की ओर से कंपनी के एशिया सेल्स हेड मॉन्टेक्स और फिलिप को लिखा गया था। इसकी कॉपी श्ली, क्लाइव, मॉडेट, डोमिनिक, चॉम्सी और निकोलस को भेजी गई थी।

डीले के बारे में विदेश सचिव को नहीं थी जानकारी

संयोग से इसी दौरान 28 मार्च 2015 को अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी ‘रिलायंस डिफेंस लिमिटेड’ का गठन किया। उस वक्त तक डील के बारे में भारत के विदेश सचिव को भी जानकारी नहीं थी। पीएम मोदी द्वारा राफेल डील की घोषणा करने के 48 घंटे पहले तक विदेश सचिव ने किसी एयरक्राफ्ट डील पर हस्ताक्षर होने की बात से साफ इनकार किया था और कहा था फ्रेंच कंपनी और रक्षा मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है, जिसमें एचएएल भी शामिल है। उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही टेक्निकल बाते हैं जिस पर विस्तार से बातचीत होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा था कि हम रक्षा क्षेत्र में नेतृत्व को शामिल नहीं करते।

अनिल अंबानी के लिए पीएम मोदी कर रहे थे बिचौलिए का काम?

  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल डील के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, डील के वक्त वो गोवा में एक मछली बाजार उद्घाटन कर रहे थे।
  • विदेश मंत्रालय भी इस डील से अंजान था, क्योंकि विदेश सचिव ने पीएम मोदी के उस दौरे के दौरान किसी भी एयरक्राफ्ट की खरीदादरी से इनकार किया था।
  • मंत्रिमंडल को भी इस डील के बारे में जानकारी नहीं थी क्योंकि उस दौरान सीसीएस की कोई बैठक नहीं हुई थी।

राफेल सौदे के बारे में पीएम मोदी और अनिल अंबानी फ्रांस से कर रहे थे सीधे बात?

राफेल सौदे के बारे में मोदी और अंबानी के अलावा किसी को कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में राफेल डील के ऐलान वाले दिन पेरिस में पीएम मोदी के साथ अनिल अंबानी का होना हैरान करने वाला नहीं लगता।

पीएम मोदी हर हाल में राफेल डील में अनिल अंबानी को हिस्सेदार बनाना चाहते थे। ये बात फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के 21 सितम्बर 2018 को दिए उस बयान से भी साबित होता है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने ही एचएएल का नाम हटा कर अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम सुझाया था। उनके पास और कोई विकल्प नहीं था।

इसके अलावा भी डील में कई बदलाव किए गए जिससे शक की सुई और गहरी होती है। जैसे:-

  • सरकार द्वारा 'एंटी करप्शन क्लॉज़’ को हटाना।
  • मोदी सरकार द्वारा ‘संप्रभु गारंटी’ में छूट देना।मोदी सरकार द्वारा सौदे की बेंचमार्क कीमत को 5.2 अरब यूरो से बढ़ाकर 8.2 अरब यूरो करना।
  • बातचीत के लिए गठित भारतीय टीम (आईएनटी) को अनदेखी कर पीएमओ द्वारा समानंतर बातचीत करना।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Feb 2019, 6:51 PM