रेलवे के इतिहास में पहली बार! 31 मार्च तक रद्द की गईं सभी ट्रेनें, कोरोना के चलते लिया ये बड़ा फैसला
भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने 31 मार्च तक देशभर में सभी ट्रेनों को रद्द किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और जनता कर्फ्यू के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब इतने दिनों के लिए सारी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। आपको बता दें इससे पहले रेलवे 25 मार्च तक ट्रेनों को रद्द करने का विचार कर रहा था, लेकिन ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है।
मुंबई लोकल भी 31 मार्च तक बंद
इसके अलावा मुंबई की लोकल ट्रेनों को भी 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर लिया गया है। वहीं कोलकाता मेट्रो को भी आज रात से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान मद्देनजर आज पूरे देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर पर रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के हवाले से ये जानकारी दी है। व्यापारियों के शीर्ष निकाय ने पीएम मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, पूरे देश में देखने को मिल रहा। देश के सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 341 लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ताजा मौत पटना के एम्स के में हुई है। इससे संक्रमित एक 38 साल के मरीज सैफ अली की मौत हो गई। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है और वहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज (इटली से आई एक महिला) है जिसे आइसोलेशन में रखा गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia