लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने

प्रतीकों के सहारे राजनीति करने वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अब हर चीज को भगवा रंग में रंगने पर आमादा है। ताजा मामला भारतीय और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पर भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश का है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकारधीरे धीरे अपना एजेंडा लागू करने की राह पर है। प्रतीकों के सहारे राजनीति करने वाली बीजेपी की उत्तर प्रदेश सरकार अब वहां हर चीज को भगवा रंग में रंगने पर आमादा है। ताजा मामला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड की टीम पर भी भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश का है।

लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने

दरअसल तीन वनडे मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए गुरुवार शाम कानपुर पहुंची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भगवा स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भगवा रंग की शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। यही नहीं दोनों टीम जिस होटल में ठहरी है उसे भी पारंपरिक अंदाज में सजाया गया है। होटल को दीयों से रौशन किया गया।

लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने

तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इंडिया और न्यूजीलैंड 1-1 से बराबरी पर हैं। रविवार को कानपुर में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मैच में सीरीज का फैसला होगा। रविवार के मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी गुरुवार को कानपुर पहुंचे थे।जहां उनका भगवा अंदाज में स्वागत किया गया। हालांकि, इसे पारंपरिक स्वागत बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को देसी कुल्हड़ चाय और बनारसी पान भी खिलायाा जाएगा। इसके अलावा चाट का स्वाद भी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।

लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने

लेकिन सवाल यह उठता है कि परंपरा और संस्कृति के नाम पर बीजेपी सरकारों को सिर्फ भगवा रंग ही क्यों अच्छा लगता है। प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उस पर वहां हर चीज को भगवा रंग में रंगने का जुनून सवार है। इसी साल अगस्त महीने में प्रदेश के अस्पतालों के बेड से सफेद चादरों को हटाकर भगवा रंग के चादर बिछा दिये गये। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह काम उस समय किया जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत से प्रदेश के साथ-साथ पूरा देश सकते में था। प्रदेश की योगी सरकार यहीं नहीं रुकी। इसने प्रतीकों की राजनीति को जारी रखते हुए सितंबर महीने में राज्य परिवहन की बसों को भी भगवा रंग में रंग डाला।

यह खबर भी पढ़ें : योगी की पोशाक से लेकर रोडवेज की बसों तक, अब सबकुछ भगवा है यूपी में

लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने
लो जी, अब टीम इंडिया को भगवा रंग दिया योगी सरकार ने

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में हर चाज पर भगवा रंग चढ़ाने के लिए चर्चा में रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि बीजेपी और आरएसएस को भगवा रंग बेहद पसंद है। भगवा रंग पर ही बीजेपी की सारी राजनीति टिकी हुई है। लेकिन पार्टी का विचार किसी सरकार का विचार नहीं हो सकता। और सवाल ये भी उठता है कि इतना खर्च कर कालीन से लेकर दर ओ दीवार तक को भगवा रंग में रंगने से आखिर बीजेपी को क्या हासिल हो रहा है। इस सारी कवायद में पैसा तो राज्य की जनता से लिये गए टैक्स का ही खर्च हो रहा है। बीजेपी या योगी आदित्यनाथ की राजनीति भले इन सबसे थोड़ी चमक जाए लेकिन राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं मिलता नजर आ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia