अब चित होगा चीन, पस्त होगा पाकिस्तान, अमेरिका से भारत आ रहा है ‘रोमियो’
भारत ने अमेरिका से रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अनुमानित तौर पर 14 हजार करोड़ रुपए की डील की है। भारत को एक दशक से ज्यादा समय से ऐसे मारक एंटी-सबमरीन हंटर हेलिकॉप्टरों की जरूरत थी।
चीन के तल्ख तेवरों का जवाब देने के लिए भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से बना एंटी सबमरीन हेलिकॉप्टर मल्टी-रोल एमएच-60 ‘रोमियो’ को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। मालदीव, श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के सहारे हिंद महासागर में चीन की लगातार दखलअंदाजी की वजह से भारत ने अमेरिका से 24 ऐसे हेलिकॉप्टर खरीदने की पेशकश की है। जानकारों के मुताबिक एमएच-60 रोमियो सीहॉक्स से भारतीय नेवी की मारक क्षमता खासी बढ़ जाएगी।
भारत ने अमेरिका से रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अनुमानित तौर पर 14 हजार करोड़ रुपए की डील की है। भारत को एक दशक से ज्यादा समय से ऐसे मारक एंटी-सबमरीन हंटर हेलिकॉप्टरों की जरूरत थी। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस के बीच इस विषय पर मीटिंग खासी सफल रही। माना जा रहा है कि कुछ महीनों के भीतर इस डील को अंतिम रूप दिया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि भारत ने अमेरिका को भेजे लेटर में 24 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर एमएच 60 रोमियो सीहॉक के लिए ‘आपात जरूरत’ के तौर पर अनुरोध किया।
बता दें कि अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा बनाये जाने वाले एमएच-60आर सीहॉक हेलिकॉप्टर को दुनिया का सबसे ज्यादा आधुनिक मैरीटाइम हेलिकॉप्टर माना जाता है। इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल फिलहाल अमेरिकी नेवी खुले समुद्र और तटीय क्षेत्रों के लिए प्राइमरी एंटी-सबमरीन वारफेयर एंटी-सर्फेस वीपन सिस्टम के तौर पर इस्तेमाल करती है।
क्या हैं रोमियो की खासियत
1. भारतीय नौसेना के बेड़े में रोमियो के आजाने के बाद नौसेना की मारक क्षमता बेहतर हो जाएगी। जिससे समुद्र के रास्ते चीन का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
2. रोमियों के जरिये दुश्मन देश की पनडुब्बियों पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है।
3. रोमियो हेलिकॉप्टर्स को युद्ध पोत, जहाज और विमान वाहक पोतों से आसानी से परिचालित किया जा सकता है।
4. समुद्री ऑपरेशन के दौरान बचाव और तलाश कार्यों में यह एक बेजोड़ हेलिकॉप्टर है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia