राहुल गांधी ने भविष्य में होने वाले युद्ध को लेकर दी बेहद महत्वपूर्ण सलाह, क्या मानेगी सरकार?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए। चीन के साथ सीमा तनाव से निपटने को लेकर केंद्र की तीखी आलोचना करने वाले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय बलों को 2.5 मोर्चे की लड़ाई के लिए बनाया गया है। यह अब अप्रचलित है। हमें एक सीमाहीन युद्ध की जरूर तैयारी करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि यह पिछली प्रैक्टिस और विरासत प्रणालियों के बारे में नहीं है। यह हमारे सोचने के तरीके को बदलने और एक राष्ट्र के रूप में कार्य करने के बारे में है। राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते अपने ट्वीट में चीन पर कहा था कि चीन ने भारत को धमकाने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर सेना को जुटाया।


उन्होंने कहा था कि मेरे शब्दों को याद रखना, डेपसांग में हमारी जमीन चली गई और डीबीओ असुरक्षित है। भारत सरकार की कायरता भविष्य में दुखद परिणाम देगी। राहुल गांधी उत्तरी लद्दाख में भारत की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी का जिक्र कर रहे थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia