पीओके में हवाई हमले के बाद भारतीय सेना ने गुजरात बॉर्डर पर मार गिराया पकिस्तान का जासूसी ड्रोन 

भारत की जासूसी कर रहे इस ड्रोन को भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे गुजरात कच्छ के अबदासा गांव के पास नष्ट कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद अब भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात के कच्छ में एलओसी के पास सेना ने पाकिस्तानी जासूस ड्रोन को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक़ इस ड्रोन को मंगलवार सुबह 6:30 बजे गुजरात कच्छ के अबदासा गांव में नष्ट किया गया। खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस ड्रोन को भारत की जसूसी के लिए पाकिस्तान से नियंत्रित किया जा रहा था।

बता दें कि मंगलवार को रात लगभग ३ बजे भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण सीमा में घुस कर मुज़फ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में स्थित कई ठिकानों पर हज़ारों किलो बमबारी करके उन्हें नष्ट कर दिया था। इस हवाई हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का कंट्रोल रूम भी ध्वस्थ हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां पिछले एक हफ्ते से इन आतंकी ठिकानों पर नज़र रखे हुए थीं और मंगलवार देर रात कार्यवाई करते हुए वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से हज़ारो किलो के बम गिराकर इन ठिकानों को ख़त्म कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Feb 2019, 1:58 PM