नए साल के पहले दिन भारत में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होने का अनुमान, दूसरे नंबर पर चीन: रिपोर्ट 

भारत में नए साल के पहले ही दिन करीब 69 हजार 944 बच्चों का जन्म होने वाला है। हैरानी की बात यह है कि दुनियाभर के 18 प्रतिशत बच्चों का जन्म अकेले भारत में नए साल के पहले दिन होने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्‍त राष्‍ट्र पहले ही कह चुका है कि 21वीं सदी के अंत तक भारत दुनिया में सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला देश बन जाएगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र के आंकडों के मुताबिक, नए साल के पहले दिन भारत में 69,944 बच्चों के पैदा होने की उम्‍मीद है। आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर के 18 प्रतिशत बच्चों का जन्म अकेले भारत में नए साल के पहले दिन होगा। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर नाइजीरिया है।

आंकड़ों की माने तो नए साल के पहले दिन 69,944 बच्‍चे भारत में, 44,940 बच्‍चे चीन में और 25, 685 बच्‍चे नाइजीरिया में पैदा होंगे। पड़ोसी देश पाकिस्‍तान भी इस मामले पीछे नहीं है। साल के पहले दिन वहां 15,112 बच्चे पैदा होंगे। जबकि इंडोनेशिया में 13,256, अमेरिका में 1,086 बच्‍चों की किलकारी नए साल के पहले दिन गूंजेगी।

यूनीसेफ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली यासमीन अली हक ने कहा, “इस नए साल के मौके पर हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने लड़के और लड़की के हर अधिकारों की पूर्ति करेंगे जिसमें सबसे पहला और सबसे अहम अधिकार है जीवित रहने का अधिकार। हक ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हमें लोकल हेल्थ वर्क्स को और ज्यादा ट्रेनिंग देने की जरूरत है ताकि नवजात बच्चा सही और सुरक्षित हाथों में रहे।”

बता दें कि भारत की जनसंख्या इस समय 1.3 बिलियन यानी 130 करोड़ है और चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। संयुक्त राष्ट्र की मानें तो भारत की जनसंख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है उस हिसाब से साल 2024 में भारत की जनसंख्या चीन से आगे पहुंच जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Jan 2019, 5:24 PM