झारखंड में एक बार फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, रांची में बोले केसी. वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा कि इसके साथ ही हमें बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों से भी जनता को आगाह करना है। झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों की चर्चा की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को पार्टी के झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ रांची में चुनावी रणनीति पर मंथन किया। पार्टी के इस ‘संवाद’ कार्यक्रम के बाद वेणुगोपाल ने दावा किया कि राज्य में अगले पांच साल के लिए एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है।
उन्होंने कहा कि राज्य में हमारा गठबंधन बेहद मजबूत स्थिति में है और हर क्षेत्र में जनता का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है। रांची के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि हमें बूथ से लेकर जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर समन्वय बनाकर चुनावी अभियान चलाना है। सरकार ने पिछले पांच साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उससे जन-जन को अवगत कराना है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमें भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी नीतियों से भी जनता को आगाह करना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों की साजिशों पर भी नजर रखनी है और उनके किसी भी तरह के गलत मंसूबे को कामयाब नहीं होने देना है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने नेताओं-कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह के साथ चुनावी अभियान में जुटने की अपील की।
कार्यक्रम में गठबंधन की पार्टियों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार की रूपरेखा और स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभाओं की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के आए प्रतिनिधियों ने एक-एक सीट के जमीनी हालात पर चर्चा की।
संवाद के दौरान कुछ नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर असंतोष जाहिर किया और अपनी उपेक्षा को लेकर हंगामा भी किया। इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ बाहरी लोग घुस आए थे, जिन्होंने हंगामा करने की कोशिश की। उन्होंने दावा कि पार्टी के तमाम नेता-कार्यकर्ता एकजुट हैं और उनमें किसी तरह का मतभेद नहीं है।
बता दें कि पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, कांग्रेस की दो सीटों छतरपुर और विश्रामपुर में राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दोनों सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia