कोरोना: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, केजरीवाल की पीसी के तुरंत बाद 35 से 43 हुई ‘कंटेनमेंट ज़ोन’ की संख्या
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद बढ़ाई गई दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या। ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को ‘कंटेनमेंट ज़ोन’ घोषित किया गया।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में कुल मरीजों की संख्या 8447 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 270 के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 918 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राजधानी में 85 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अबतक 150 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 24 लोग अबतक इस बीमारी से मर चुके हैं।
दिल्ली में बढ़ाई गई कंटेनमेंट ज़ोन' की संख्या
उधर, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को 'कंटेनमेंट ज़ोन' बताया है। इन क्षेत्र के लोगों को घर से कम से कम निकलने की अपील सरकार द्वारा की गई है। साथ ही इन इलाके में पुलिस बल को सख्ती करते हुए घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
रविवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल की मानें तो 33 से बढ़ाकर 35 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और भी कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। केजरीवाल के प्रेस कॉफ्रेंस के कुछ देर बाद ही कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बढ़ाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में काफी सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो। बता दें कि दिल्ली महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य है। दिल्ली में कोरोना के 1150 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम (कंटेनमेंट जोन) क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, हम इन क्षेत्रों या कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia