इंफाल IED ब्लास्ट: सामने आया धमाके का CCTV फुटेज, विस्फोट के बाद भागते दिखे सुरक्षा कर्मी

बाजार में मौजूद पुलिस कर्मी बम निरोधक दस्ते का इंतेजार कर रहे थे। तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद सभी लोग खुद को बचाते हुए वहां से भागने लगे। ब्लास्ट के बाद कई पुलिस कर्मी घायल होकर जमीन पर गिर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकरी ने कहा कि इंफाल के थंगल बाजार इलाके में यह विस्फोट हुआ।

इस विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाजार में मौजूद पुलिस कर्मी बम निरोधक दस्ते का इंतेजार कर रहे थे। तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद सभी लोग खुद को बचाते हुए वहां से भागते देखे जा सकते हैं। ब्लास्ट के बाद कई पुलिस कर्मी घायल होकर जमीन पर गिर गए।

बता दें कि इंफाल पुलिस ने पहले ही इस बम का पता लगा लिया था और जब यह आइडी विस्फोट हुआ उस वक्त पुलिस बम निरोधक दस्ते का इंतजार कर रही थी। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की। अब तक किसी भी आतंकी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia