'छत्तीसगढ़ में फिर बनी सरकार तो 200 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली, LPG पर 500 सब्सिडी', प्रियंका गांधी ने किया वादा

प्रियंका गांधी ने जालबंधा एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखती है तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलगी।

फोटो: @INCChhattisgarh
फोटो: @INCChhattisgarh
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। प्रचार-प्रसार जोरों पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और काग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

प्रियंका गांधी ने जालबंधा एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखती है तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलगी।

अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने कहा, “सब भैया, बहनी, दीदी-दाई, मल्ला जोहार। जय मां दंतेश्वरी, जय मां बमलेश्वरी, जय छत्तीसगढ़ महतारी, जय जोहार। भूपेश बघेल जी, श्री चरणदास महंत जी, श्री ताम्रध्वज साहू जी, रविन्द्र चौबे जी, यशोदा वर्मा जी, हर्षिता बघेल जी, निर्मल कोसरे जी, देवेंद्र यादव जी, अरुण वोरा जी, मुकेश चंद्राकर जी, श्री प्रमोद तिवारी जी, श्री राजेश तिवारी जी, गजेंद्र ठाकरे जी, आप सबका और सभी पदाधिकारी, सभी कांग्रेसजनों का इस सभा में बहुत-बहुत स्वागत।“

माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे- प्रियंका 

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में दुबारा सरकार आने पर महतारी न्याय योजना लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू करेंगे, जिसमें प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी आपको दी जाएगी। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ताओं, जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट बिजली से कम है, उनका बिजली बिल पूरी तरह से माफ होगा। बाकी 7 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।“


700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने का वादा  

कांग्रेस नेता ने और भी कई ऐलान किए, उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के कर्ज को माफ किया जाएगा और महिलाओं द्वारा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण को भी माफ किया जाएगा। 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनेंगे। अभी 300 पार्क हैं, आगे 1,000 ग्रामीण औद्योगिक पार्क हो जाएंगे। राज्य के सभी 6,000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। बहुत बढ़िया घोषणा है ये। सड़क दुर्घटना और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ निवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। परिवहन व्यवस्था से जुड़े 6,000 से अधिक वाहन मालिकों के 2018 तक से 726 करोड़ राशि के बकाया मोटर यान टैक्स पर ब्याज की माफी की जाएगी। सरकार बनते ही किसानों से तिवरा को भी एमएसपी पर खरीदा जाएगा।

'लोगों से पैसे छीनकर छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही केंद सरकार'

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “जब हम सब्सिडी की बात करते हैं कि आप सिलेंडर को फिर से जब भरने जाएंगे आपको 500 रुपए मिलेंगे, इसका मतलब है कि हम जो आपकी संपत्ति है, जो सरकार के पास पड़ी है उसमें से निकालकर आपको वापिस पैसे दे रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार क्‍या कर रही है? वही संपत्ति छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही है। तो अडानी जैसे जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, जिनको सारी खदानें दी जाती हैं, सारे बंदरगाह, सारे हवाई अड्डे, सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां, सरकारी कंपनियां, ये तो आपकी संपत्ति है जो दी जा रही है, आपको रोजगार मिलता था वहां से, आपके बच्‍चों का भविष्‍य बनता था, आपको पेंशन मिलता था।“

“तो ये सब संपत्ति जो आपकी है, ये इन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंपी जा रही है, कौड़ियों के दाम पर बेची जा रही है और देश की जनता कुछ कर नहीं पा रही है। देखती जा रही है कि एक के बाद एक, चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो, रेलवे हो, कुछ भी हो, एक के बाद एक बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में जा रही है। हम समानता की बात करते हैं, हम कहते हैं कि सबको शक्ति मिलनी चाहिए, सबको सत्ता मिलनी चाहिए, जो जनता की संपत्ति है, वो योजनाओं द्वारा, जनता के लिए कार्य करके, विकास करवा कर जनता के हाथों में वापिस जानी चाहिए। ये लोग कहते हैं कि उठाकर अपने उद्योगपति मित्रों को दे दो। तभी तो बेरोजगारी बढ़ रही है, क्‍योंकि जहां से रोजगार बनता है, वो सब माध्‍यम इन्‍होंने बंद कर दिए हैं।“


'देश में दो तरह की राजनीति'

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “ये दो अलग-अलग राजनीति है- बहनों और भाईयों, और आप जहां खड़े हैं, आपके सामने यही दो रास्‍ते हैं – एक राजनीति, जो आपका ध्‍यान भटकाएगी, जो आपको आगे बढ़ाने की बातें करेगी, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ओबीसी, एससी, एसटी के लिए जातिगत जनगणना की बात करेगी, तब चुप हो जाएंगे। हम क्‍या कह रहे हैं – हम कह रहे हैं कि गिनती कर लो, देश में गिनती कर लो कितने ओबीसी हैं? कितने एससी हैं? कितने एसटी हैं? कौन-कौन क्‍या-क्‍या है, ताकि जब योजनाएं बनें, जब रोजगार बांटे जाएं, जब ये सब काम हों तो अच्‍छी तरह से न्‍यायपूर्वक हों। अगर गिनती ही नहीं होगी, अगर हमें मालूम ही नहीं कि हमारे गांव में कितने बच्‍चे हैं, कितने शिक्षित हैं, कितने नहीं है, कुछ भी ये गिनती नहीं होगी तो हम उस गांव का विकास कैसे करेंगे? तो हम ये सवाल उठा रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो। बिहार में जब गिनती हुई तो पता चला कि 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी हैं, अब 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी हैं, लेकिन आप जितने भी देश के बड़े-बड़े लोगों को आप देखो, चाहे आप उद्योगपतियों को देखो, चाहे मीडिया वालों को देखो, चाहे आप सरकार के सचिवों को देखो, चाहे कहीं भी देखो, तो ये 84 प्रतिशत आपका प्रतिनिधित्‍व नहीं दिख रहा।“

'सोच-समझकर अपना डालिए वोट'

कांग्रेस महासचिव ने अंत में लोगों से सोच विचार कर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “आप सोच-समझकर अपना वोट डालिए, जिस दिन आप वोट डालने के लिए जाएंगे, मेरी बातों को, बघेल जी की बातों को और साहू जी की बातों को जरूर याद रखना, क्‍योंकि ये वोट आपका है और आपके लिए है, प्रदेश आपका है, इसमें कितना अच्छा हो सकता है, वो आप देख चुके हैं और भी देखने को बाकी है, बहुत और काम हो सकता है आपके सहयोग से और इससे पहले जो हो रहा था, वो भी आपने देख लिया है। आसपास के प्रदेशों में जो हो रहा है वो भी आपने देख लिया है, तो सोच-समझकर, जागरूक बनकर अपना वोट डालिए और मैं जानती हूं कि आप जब जागरूक बनकर अपना वोट डालेंगे तो आपका वोट सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी को जाएगा और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आपके प्रदेश में आएगी और आप देखेंगे कि जो घोषणाएं मैं आज करके जा रही हूं, एक नहीं सारी की सारी पूरी होंगी।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia