हैदराबाद: मातम में बदला शादी का समारोह, पार्टी हॉल की दीवार गिरने से महिला समेत 4 की मौत, एक घायल
गोलनाका इलाके में एक शादी का फंक्शन चल रहा था। पार्टी हॉल में बिना किसी सहारे के एक दीवार बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक दीवार गिर पड़ी और 5 लोग उसमें दब गए। हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार को एक विवाह भवन की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और अन्य आठ लोग घायल हो गए। अंबरपेट इलाके के गोलनाका स्थित पर्ल गार्डन फंक्शन हॉल में यह हादसा उस समय हुआ, जब विवाह समारोह में पहुंचे लोग प्रीतिभोज का आनंद ले रहे थे।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई गई है।
घटना की जानकारी देते हुए हैदराबाद ईस्ट के डीसीपी रमेश ने बताया, “गोलनाका इलाके में एक शादी का फंक्शन चल रहा था। पार्टी हॉल में बिना किसी सहारे के एक दीवार बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक दीवार गिर पड़ी और 5 लोग उसमें दब गए। हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।”
डीसीपी ने आगे कहा, “सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए है और घायल को नजदीक के ही एक अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने पार्टी हॉल मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच में जुट गई है कि उसके पास हॉल में इस तरह के समारोह का आयोजन कराने की इजाजत है या नहीं। पार्टी हॉल मालिक घटना के समय से ही फरार है।”
इस हादसे में दो ऑटो-रिक्शा और छह दोपहिए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) की टीमें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फंक्शन हॉल को मरम्मत के बाद रविवार को फिर से खोला गया था। कुछ लोगों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जीएचएमसी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia