हैदराबाद: सुरक्षा देने के बजाए, पुलिस ने महिलाओं के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- घर पर बिना बताए कहीं न जाएं
हैदराबाद में इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा देने के झूठे वादों की पोल खुल गई है। महिला डॉक्टर की हत्या मामले में पुलिस की लापरवाही भी एक बड़ी वजह रही।
हैदराबाद में बीते गुरूवार महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद निर्मम हत्या के बाद आरोपियों को सख्त सजा की मांग को लेकर हैदराबाद समेत पूरे देश में लोगों का गुस्सा अपने चरम पर है। ऐसे में राज्य की पुलिस महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा देने के बजाए उल्टा उनपर ही बंदिशें लगा रही है। हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पुलिस ने महिलाओं को अपराधियों से बचने के तरीके बताए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए जिस तरह की एडवाइजरी पुलिस ने जारी की है उसे देख कर यही कहा जा सकता है कि पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाए उनके पैरों में बेड़ियां डाल रही है। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है।
- महिलाएं अगर टैक्सी से सफर करती हैं तो गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो खींच कर उसे अपने परिजनों को शेयर कर दें।
- किसी भी अंजन जगह जाने से पहले उसका रूट चेक करें।
- घर से बाहर जाने से पहले परिजनों को बताएं।
- याद रखें कि पुलिस आपकी ही सुरक्षा के लिए है। इसलिए पुलिस से सहायता लेने में संकोच न करें।
- हमेशा किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ही टैक्सी का इंतेजार करें।
- रास्ते में कोई नज़र न आने पर किसी दुकान के पास जाकर खड़े हो जाएं।
- किसी मुसीबत में फंसने की स्थिति में चिल्लाकर भीड़ की तरफ भागें।
हैदराबाद में इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा देने के झूठे वादों की पोल खुल गई है। महिला डॉक्टर की हत्या मामले में पुलिस की लापरवाही भी एक बड़ी वजह रही। पुलिस की लापरवाही को लेकर ही पूरे देश के लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। इन हालातों के बीच महिलाओं की सुरक्षा के इन्तेजमों को पुख्ता करने के बजाए एडवाइजरी जारी होना हैदराबाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से पल्ला झाड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में भी पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाए अपराधियों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की थी और अब हैदराबाद में भी एडवाइजरी जारी कर पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने कि कोशिश कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia