देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, रंग-गुलाल से शहर-गांव सराबोर! मथुरा से काशी तक छाया होली का उल्लास

होली पर मथुरा-वृंदावन में हर बार की तरह इस बार भी खास माहौल दिख रहा है। रंग, गुलाल, हंसी, ठिठोली में सराबोर चहुंओर खुशी का माहौल है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान हर जुबान पर सिर्फ और सिर्फ उल्लास छाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रंग और गुलाल की खुमारी से शहर-गांव सराबोर हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी मथुरा में होली की जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है। गुलाल और रंगों की बरसात हो रही है। श्रद्धालुओं में अपने आराध्य संग होली खेलने की होड़ लगी है। रामनगरी अयोध्या में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान भोले की नगरी काशी में भी हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुहार और गुलाल का रंग और चटक हो गया है।

होली पर मथुरा-वृंदावन में हर बार की तरह इस बार भी खास माहौल दिख रहा है। रंग, गुलाल, हंसी, ठिठोली में सराबोर चहुंओर खुशी का माहौल है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान हर जुबान पर सिर्फ और सिर्फ उल्लास छाया है। यह नजारा दिखा मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में। होलिका दहन के साथ ही रंगोत्सव शुरू हो गया। इसी के साथ शुरू हो गया है एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई का दौर।


होली के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "महापर्व होली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है।

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी से रंग बरस रहा है। श्रद्धालुओं में अपने आराध्य संग होली खेलने की होड़ लगी हुई है। होली के रंग में सराबोर होकर श्रद्धालु ठाकुर जी की जय-जयकार कर रहे हैं। द्वारकाधीश मंदिर में डोल महोत्सव के आयोजन के साथ होली के आयोजन हुए। मंदिर में टेसू के फूलों के रंगों की बरसात हुई। अबीर-गुलाल के बादल छा गए। भक्तों ने जमकर होली की मस्ती की। श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन कर धन्य हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia