हिमाचल प्रदेशः कुल्लू में परंपरागत दशहरा उत्सव का हुआ समापन, अपने-अपने स्थानों पर लौटे 225 देवी-देवता
कुल्लू में सदियों से चली आ रही देवी-देवताओं के समागम की परंपरा का महोत्सव गुरुवार को समाप्त हो गया। महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे देवी-देवता अपने-अपने स्थानों को लौट गए।कुल्लू का दशहरा उत्सव एक बार फिर बिना किसी पशु-वध की परंपरा को निभाए संपन्न हुआ।
दशहरे के मौके पर कुल्लू में सदियों से चली आ रही देवी-देवताओं के समागम की परंपरा का महोत्सव गुरुवार को समाप्त हो गया। विजयदशमी से आरंभ हुए इस उत्सव में 225 देवी-देवताओं का समागम हुआ था। महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे देवी-देवता अब अपने-अपने स्थानों को लौटने लगे हैं। गुरुवार को ढोल और शहनाई बजाकर उन्हें विदाई दी गई। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ का रथ खींचकर उन्हें वापस रघुनाथ मंदिर में विराजमान किया। इसके साथ ही महोत्सव का समापन हो गया।
कुल्लू का दशहरा उत्सव एक बार फिर बिना किसी पशु-वध की परंपरा को निभाए संपन्न हुआ।
देवों को संतुष्ट करने के लिए यहां पशु-वध की परंपरा सदियों से चली आ रही थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने 2014 में इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब यहां पशु-वध के बजाए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उत्सव के एक आयोजक ने बताया कि परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले उत्सव का समापन शांतिपूर्वक हो गया और यहां एकत्र हुए देवी-देवता लंकादहन के बाद अब वापस अपने-अपने स्थान लौट रहे हैं।
बता दें कि यह उत्सव यहां सन् 1637 से मनाया जा रहा है, जब कुल्लू के राजा जगत सिंह थे। उन्होंने दशहरा के दौरान भगवान रघुनाथ के सम्मान में आयोजित उत्सव में इलाके के सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया था। तभी से यह उत्सव हर साल मनाया जाता है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी गोविंद ठाकुर ने उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय देवी-देवताओं के लिए नजराने में पांच फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की और सुदूर निवास करने वालों के लिए भत्ते में 20 फीसदी की वृद्धि का भा ऐलान किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Himachal Pradesh
- हिमाचल प्रदेश
- Vijaydashmi Celebration
- विजयदशमी उत्सव
- Kullu
- Dussehra Festival of Kullu
- कुल्लू
- कुल्लू का दशहरा उत्सव