हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी की धर्मशाला रैली में जा रही छात्रों से भरी बस पलटी, 35 छात्र घायल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल छात्रों को लंज सीएचसी में भर्ती करा दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायल छात्रों की उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंज में छात्रों से भरी एक बस पलट गई है। हादसे में 35 छात्र घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, कंप्यूटर सेंटर के यह छात्र पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए धर्मशाला जा रहे थे। इस दौरान लंज में यह बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर कोई सुविधा न होने की वजह से जमीन पर लिटाकर छात्रों का प्राथमिक इलाज किया गया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल छात्रों को लंज सीएचसी में भर्ती करा दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायल छात्रों की उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है। गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में एक रैली है। इसी रैली में शामिल होने के लिए यह छात्र जा रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Himachal Pradesh
- हिमाचल प्रदेश
- पीएम मोदी की रैली
- PM Modi Rally
- School Bus Accident Kangra
- Lanj
- Bus Accident in Kangra
- कांगड़ा में बस हादसा
- स्कूल बस हादसा लंज