मुंबई में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल, 13 उड़ानें और कई ट्रेनें रद्द
मुंबई में लगातार बारिश ने कई इलाकों के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। कुर्ला सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते यातायात कई जगहों पर ठप हो गई है।
मुंबई में भारी बारिश ने कई इलाकों के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। भारी बारिश की वजह से कुर्ला सहित कई इलाकों के सड़कों पर पानी भर गया है। जिसके चलते यातायात कई जगहों पर ठप हो गया है। कई वाहनों के बीच रास्तों में फंस जाने की वजह से लोगों में अफरातफरी का माहौल है। बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के लिए निर्देश दिए गये है।
बारिश के चलते वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। जबकि मुंबई से दिल्ली जाने वाले कम से कम 13 विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं, और 15 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 56 उड़ानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद होने की वजह से छह अंतरराष्ट्रीय विमानों को मुंबई से दिल्ली डायवर्ट किया गया है।
बारिश के कारण रात भर कई स्टेशनों पर फंसे यात्री हालत में सुधार के बाद आज सुबह अपने-अपने घर पहुंचे। मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2017, 2:03 PM