मैक्स अस्पताल में 33 स्टाफ के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से मचा हड़कंप, सील किया गया पूरा अस्पताल
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 33 हेल्थ स्टाफ के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद 145 हेल्थ वर्कर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरा अस्पताल सील कर दिया गया है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुल मरीजों की संख्या करीब 28 हजार पहुंच चुकी है। इस वायरस के शिकार ना सिर्फ आम लोग हो रहे हैं बल्कि इलाज कर रहे डॉक्टर भी बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का है। जहां 33 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यहां की 145 नर्सों को उनके हॉस्टलों में क्वारंटाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें- देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1396 नए केस, 48 मौतें, कुल मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब
33 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रूटीन जांच की गई, जिसके बाद कुल 33 स्वास्थ्य कर्मियों के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दो डॉक्टर और 23 नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य तकनीशियन और सहायक कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पटपड़गंज की इन 145 नर्सों को एक निजी छात्रावास में 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया है।
इसके अलावा इस हॉस्टल को सील कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा इस हॉस्टल को सील कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बता दें, मैक्स ग्रुप ने 15 अप्रैल को को घोषणा की थी कि वह अगले कुछ हफ्तों में देश भर में अपने 24,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 1,000 रोगियों के कोरोना संक्रमण की जांच करेगा।
बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 44 से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर पॉजिटिव
बाबू जगजीवन राम अस्पताल नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां रविवार को 10 से अधिक हेल्थकेयर वर्कर पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें डॉक्टर और स्टाफ शामिल हैं। इसी के साथ यह आंकड़ा करीब 44 हो गया है। हालांकि अभी भी करीब 100 हेल्थकेयर वर्कर्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
इन अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 56, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 29, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 25 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अब तक 50 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अपोलो, सर गंगा राम, मूलचंद, आरएमएल, सफदरजंग, एम्स और लोक नायक हॉस्पिटल में भी स्वास्थ्य कर्मियों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है।
भारत में कोरोना के कितने मामले ?
देश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। इसमें 20835 केस सक्रिय हैं। वहीं, 6185 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 48 लोगों की मौत हो गई है।
देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण से 58 जिले प्रभावित हो गए हैं। सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हो गई है। रविवार को 80 नए मरीज मिले। प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 327 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia