'उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है...', हेमंत सोरेन ने शेरो-शायरी के जरिए बीजेपी पर किया तंज

सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी तस्वीरों के साथ इस शेर को पोस्ट किया है। तस्वीरों में वह सफेद कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं और उन्होंने दाढ़ी रखी है। वह रामगढ़ में नेमरा के अपने पुश्तैनी गांव जा रहा थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मशहूर शायर नफस अम्बावली के शेर से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही उसे लगता हो कि उनकी ‘उड़ान कुछ कम है’ लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता है।

'उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है...', हेमंत सोरेन ने शेरो-शायरी के जरिए बीजेपी पर किया तंज
-

सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी तस्वीरों के साथ इस शेर को पोस्ट किया है। तस्वीरों में वह सफेद कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं और उन्होंने दाढ़ी रखी है। वह रामगढ़ में नेमरा के अपने पुश्तैनी गांव जा रहा थे।

'उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है...', हेमंत सोरेन ने शेरो-शायरी के जरिए बीजेपी पर किया तंज
-

झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सोरेन को जमानत देने से इनकार कर दिया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने को चुनौती देने वाली उनकी रिट याचिका को भी खारिज कर दिया था, लेकिन उन्हें छह मई को पुलिस हिरासत में चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।

हेमंत सोरेन ने कहा, “ उसे गुमां (घमंड) है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीं (विश्वास) है कि ये आसमान कुछ कम है।”


तस्वीरों में हेमंत सोरेन अपने पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मां और पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।

सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन धोशन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia