हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लंबी है

खड़गे ने कहा कि यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने बीजेपी की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो : Getty Images)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो : Getty Images)
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए मंगलवार को कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि तानाशाही से लड़ाई लंबी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ जनमत दिया है।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है। पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है। हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात कर, पूरी जानकारी हासिल करने और तथ्यों को जांच लेने के बाद पार्टी की तरफ़ से विस्तृत प्रतिक्रिया आएगी।’’


उन्होंने कहा, ‘‘हम हरियाणा के लोगों का कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स गठबंधन को सेवा का मौक़ा देने के लिए हृदय से धन्यवाद। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जी और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया, उमर अब्दुल्ला जी को शानदार जीत की बधाई।’’

उन्होंने कहा कि यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने बीजेपी की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ दिया है।

खड़गे का कहना था, ‘‘हमारी गठबंधन सरकार आपकी आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। आपकी ख़ुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह संकल्पित है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia