हरियाणा की बीजेपी सरकार ने 3.8 लाख रुपए में खरीदी भगवद् गीता की 10 प्रतियां

2017 में गीता जयंती कार्यक्रम कर हरियाणा सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर थी। अब आरटीआई में यह सामने आया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने 3.8 लाख रुपए में भगवद् गीता की 10 प्रतियां खरीदी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा सरकार साल 2017 में गीता जयंती का कार्यक्रम कराकर पहले विपक्ष के निशाने पर थी, अब इनेलो की ओर से लगाई गई आरटीआई में सामने आई बात के बाद फिर प्रदेश सरकार पर फिजुलखर्जी करने का आरोप लगा है।

इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “भगवद् गीता जयंती पर खट्टर सरकार द्वारा 3.8 लाख रुपए में गीता की दस कॉपियों की खरीद। इस हिसाब से एक भगवद् गीता की कीमत लगभग 38 हजार रूपये है। वाह नरेंद्र मोदी जी, हरियाणा में कितनी ईमानदार सरकार है। भगवत गीता के नाम पर भी चोरी, ऊपर से सीनाजोरी।”

इसके अलावा पूरे महोत्सव पर हरियाणा सरकार ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए। आरटीआई में यह भी सामने आया कि इस कार्यक्रम में दो बीजेपी सांसदों को भी पैसे दिए गए थे। सांसद हेमा मालिनी को 20 लाख दिए गए तो वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को 10 लाख रुपए दिए गए थे। इसके अलावा एक करोड़ रुपये ब्रह्म सरोवर की मरम्मत में खर्च किए गए। जबकि इससे पहले भी साल 2016 में 38 लाख रुपये इसी काम के लिए खर्च हो चुके थे।

इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा, “अगर हरियाणा सरकार इस मामले पर कोई जांच नहीं करेगी तो मैं कैग (सीएजी) से इसकी शिकायत करूंगा।”

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “बीजेपी सरकार तो इंवेंट मैनेजमेंट और घोटाले की सरकार है, घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया है। लोग अब इसे बदलने का इंतजार कर रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jan 2018, 3:15 PM