हरियाणा: मौत से हारी 5 साल की शिवानी,18 घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाला गया शव
रात में करीब नौ बजे जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाले जाने के तुरंत बाद करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हरियाणा के करनाल जिले में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची के शव को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शिवानी रविवार को घरौंडा ब्लॉक के हरि सिंह पुरा गांव में अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान दोपहर तीन बजे वह बोरवेल में गिर गई थी।
परिजनों ने रात करीब नौ बजे जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाते ही NDRF के 37 सदस्यों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद बोरवेल में एक प्लास्टिक का पाइप डाला गया, जिसके माध्यम से एक तार का हुक उसमें डाला गया और बच्ची के पैर में उसे फंसाकर उसे बाहर निकाला गया।
एक अधिकारी के मुताबिक बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाले जाने के तुरंत बाद करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बोरवेल बच्ची के घर के पास ही था, जोकि कई महीनों से खुला पड़ा हुआ था। इससे पहले मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में बोरवेल में फंसे एक दो वर्षीय लड़के के शव को 80 घंटे से अधिक बचाव प्रयासों के बाद बाहर निकाला गया था।
इसके अलावा इस साल की शुरुआत में पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल से एक दो साल के बच्चे को छह दिनों की मशक्कत के बाद मृत अवस्था में निकाला गया था। 5 साल की बच्ची की इस तरह गिरकर मौत के बाद सवाल यह उठ रहा है कि देश भर में खुले बोरवेल बंद किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी या बोरवेल 4 साल से खुला क्यों पड़ा था।
(आईएएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia