हार्दिक ने कहा, बीजेपी की नियत में खोट, चुनाव में करेंगे कांग्रेस का समर्थन
सभी अटकलों पर विराम लगाते पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने साफ कर दिया है कि गुजरात चुनाव में वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नियत में खोट है उनके खिलाफ हमारी लड़ाई है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की कांग्रेस को समर्थन देने की कई दिनों से चली आ रही चर्चा पर विराम लग गया। 22 नवंबर को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने समर्थन पर मुहर लगाते हुए कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी की नीतियों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, "आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने हमारी बात मानी है। हमें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है। सरकार बनने पर कांग्रेस आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करेगी। गुजरात में कभी भी 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं लिया है। संविधान में कहीं भी नहीं लिखा कि 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता। मैंने जानकारों से बात कि है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है।"
बीजेपी की ओर से गुजरात के विकास की झूठी तस्वीर दुनिया को दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ टिकटों को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं की है और इस लड़ाई में जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे।
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमने कांग्रेस से कोई सीट नहीं मांगी, ऐसे में टिकटों को लेकर विवाद ही नहीं है। पटेल ने कहा कि मैं ढाई साल तक किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करूंगा। हमने किसी से भी कांग्रेस को वोट करने की अपील नहीं की है, लेकिन वे लोगों के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में हमने जनता पर ही फैसला छोड़ दिया है।
हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा पाटीदार समाज के लोगों को प्रताड़ित किया है। मुझे कांग्रेस का एजेंट और पैसे की डील करने का भी आरोप लगाया गया। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं सिर्फ जनता का एजेंट हूं। PAAS के लोगों को चुनाव लड़ने के लिए भी पैसे ऑफर किए गए, लेकिन हमने कुछ भी स्वीकार नहीं किया। बीजेपी ने वोट बांटने के लिए 200 करोड़ खर्च करके निर्दलीय उतारे और पाटीदारों का वोट बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह चुनावी जंग हार चुकी है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा कि हार से डरी बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी हमारी संस्था के लोगों को 50-50 लाख रुपये देकर खरीदने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस में कोई सौदेबाज नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia