क्या हार्दिक ने कर लिया है कांग्रेस के समर्थन का फैसला? जल्द होगा ऐलान
गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस को हमारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन मिल ही रहा है। यह बात उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही।
गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस को हमारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन मिल ही रहा है। यह बात उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही।
इससे पहले कांग्रेस ने पाटीदार नेताओं के साथ बैठक कर उनकी 5 में से 4 मांगों पर अपनी सहमति दे दी। हालांकि उस बैठक में हार्दिक पटेल शामिल नहीं थे। लेकिन बाद में बैठक में लिए गए फैसले को लेकर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया था और कांग्रेस की पहल पर संतुष्टि और खुशी का इजहार किया था। उन्होंने कहा था कि पाटीदार समाज हर हाल में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट देगा।
गुजरात के कद्दावर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर पहले ही राहुल गांधी की मौजूदगी में नवसृजन रैली में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी कहा था कि वे बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे। 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में गुजरात विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- Congress
- Rahul Gandhi
- Hardik patel
- Patidar Movement
- Patidars
- JIgnesh Mewani
- Alpesh Thakor
- Gujarat Assembly Elections 2017