हार्दिक का तीखा तीर: ‘जो निभा न सका पत्नी से, दूसरों की सीडी बनवाएगा’
कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर चर्चा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए मोदी सरकार की तुलना कलयुग से की है।
हाल ही में कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर चर्चा में आए पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए सिरे से निशाना साधा है। अपने खिलाफ कथित सेक्स स्कैंडल के जारी होने से जरा भी प्रभावित हुए बिना हार्दिक ने मोदी सरकार की तुलना कलयुग से की। हार्दिक ने 1970 की एक हिंदी फिल्म के गाने 'रामचंद्र कह गए सिया से' का इस्तेमाल कर मोदी सरकार के गलत कामों को उजागर किया।
गोरक्षा और अयोध्या मुद्दे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो गाय की मां के रूप में पूजा करती है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए गोमांस भी बेच सकती है।
पटेल ने आरोप लगाया कि जिस संगठन ने कभी स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया और गांधी की हत्या की, वह हिंदुओं के रक्षक होने का दावा करती है। हार्दिक ने नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाए जाने को कलयुग की पहचान बताया।
हिंदू महासभा ने ग्वालियर में नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण कराया है और 16 नवंबर को मंदिर में गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी।
गुजरात के 24 वर्षीय पटेल नेता हार्दिक पटेल एक कथित सेक्स सीडी के लीक होने की वजह से इन दिनों विवाद में हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में लीक हुई सीडी में हार्दिक एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। अपनी निजता के अधिकार का बचाव करते हुए हार्दिक ने कथित ‘सेक्स क्लिप’ को फैलाने के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया था।
दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी हार्दिक के सेक्स के अधिकार का समर्थन किया था। मेवानी ने बीजेपी पर हार्दिक की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- RSS
- Mahatma Gandhi Assasination
- Nathuram Godse
- PM
- Gujarat
- Hardik patel
- PM Narendra Modi
- JIgnesh Mewani
- Gujarat Assembly Elections 2017
- Gaurakshak
- Kalyug
- Patel Leader