गुरुग्रामः शोर और प्रदूषण में लोगों को राहत दे रहा पार्क खतरे में, एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार चाहती है जमीन

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लोगों ने मिलकर जो पार्क बनाया था, वहां से अब केंद्र की मोदी और राज्य की खट्टर सरकार एक छह लेन का हाईवे निकालना चाहती है। यह पार्क न सिर्फ बहुत से जानवरों का बसेरा है बल्कि कंक्रीट के जंगल में लोगों को राहत भी देता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

DW

गुरुग्राम का अरावली जैव विविधता पार्क वहां के रहने वालों के जीवन का अहम हिस्सा है। जब से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकरण ने पार्क के 20 एकड़ के हिस्से से एक्सप्रेस-वे निकालने की बात की है, तब से इसके खिलाफ वहां के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपने खाली समय में लतिका ठुकराल और वसुंधरा अग्रवाल को अपने घर के पास के पार्क में घूमना पसंद है। कुछ ही साल पहले तक यहां कोई पार्क नहीं बल्कि केवल खाली जमीन होती थी। 2010 में गुरुग्राम के 35,000 लोगों ने 70 कंपनियों की मदद से इस 380 एकड़ की जमीन को पार्क में तब्दील किया। लोगों ने वहां से कचरा हटाया, पेड़ पौधे लगाए और नगर पालिका की मदद से पार्क के बीच में से गुजरने वाले फुटपाथ भी बनाए। अब यहां 180 प्रकार के पक्षियों की प्रजाति, हिरण, सिवेट बिल्लियां और सियार रहते हैं। इस पार्क से 32 करोड़ लीटर पानी भी साफ होता है।

ठुकराल ने अपनी बैंक की वरिष्ठ उपाध्यक्ष की नौकरी छोड़ कर पर्यावरण बचाने के लिए नागरिकों की एक पहल ‘मैं गुड़गांव हूं’ को शुरु किया था। उनका कहना है कि गुड़गांव में रहने वाला हर कोई इस पार्क से जुड़ा हुआ है। लेकिन अब अरावली जैव विविधता पार्क खतरे में है। पार्क के पूर्वी हिस्से से एक छह लेन के एक्सप्रेस-वे को निकालने की बात हो रही है। ठुकराल और बाकी लोगों का मानना है कि ये दो किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे पार्क के लिए बड़ी चुनौती है।

पार्क है, मगर आधिकारिक नहीं

इलाके में रहने वालों का मानना है कि इस एक्सप्रेस-वे की वजह से पार्क के 20 एकड़ के हिस्से पर और पार्क में रहने वाले वन्य जीवन पर असर पड़ेगा। शोर और हवा का प्रदूषण जो होगा वह अलग। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का प्रस्ताव एनएचएआई और गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकरण ने दिया है। लोगों में इस प्रस्ताव को लेकर काफी गुस्सा है।

इस पार्क को बनाने में मदद करने वाली यहां की एक निवासी वसुंधरा का कहना है, “अगर इस पार्क को कुछ हुआ तो हम शहर छोड़ने के लिए तैयार हैं। ये जगह हमारे लिए बहुत जरुरी है और ये इस इलाके के फेफड़े का काम करती है। हम इसको बर्बाद होते नहीं देख सकते।”

गुरुग्राम ने पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से तरक्की की है। दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 250 कंपनियों के दफ्तर दिल्ली के इसी शहर में हैं। यहां कम से कम 20 लाख लोग काम करते और रहते हैं। इस वजह से गुरुग्राम कंक्रीट का जंगल बनता जा रहा है और पार्क जैसी हरी-भरी जगहें लोगों के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो गई हैं। पार्क की वजह से निवासियों को शोर और प्रदूषण से मुक्ति मिलती है और इसी वजह से लोग पार्क पर आ रहे इस खतरे के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने इस पार्क को बचाने के लिए कोर्ट तक जाने का मन बना लिया है।

दिल्ली स्थित आर्किटेक्चर फर्म एसकेडीएएस में आर्किटेक्ट जैन खान भी इस एक्सप्रेस-वे के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि विकास करने के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचाने की कोई जरुरत नहीं है, कोई और तरीका भी देखा जा सकता है। खान कहते हैं, “मुझे नहीं लगता कि हमें हर समय संघर्ष करने की जरुरत है। अगर पार्क बचाया जा सके तो कोई भी 15 मिनट के लिए ज्यादा गाड़ी चलाने से नहीं कतराएगा। यह हमारे भविष्य के लिए बहुत जरुरी है।

वहीं, पेशे से वकील श्याम कुमार का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा, “ राजमार्ग प्राधिकरण को ऐसा नहीं करना चाहिए। ये पार्क लोगों की मेहनत की निशानी है। इसके बीच से एक्सप्रेस-वे निकालना गलत होगा।”

लोगों को शांत करने के लिए राज्य के वन और लोक निर्माण विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया है कि एक्सप्रेस-वे का रास्ता बदल दिया जाएगा। राव नरबीर सिंह ने एक विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों से कहा कि वे राजमार्ग प्राधिकरण से बात करेंगे ताकि एक्सप्रेस-वे का रास्ता बदला जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि वह पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे।

मगर सच्चाई यह है कि राव नरबीर सिंह के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं हैं, जिनसे वे कोई बड़ा बदलाव ला सकें। एनएचएआई ने सिर्फ इतना कहा कि वे एक्सप्रेस-वे के बारे में अभी भी सोच रहे हैं। मुश्किल ये है कि पार्क आधिकारिक नहीं है।

लोगों ने पार्क बना तो दिया मगर पार्क आधिकारिक तौर पर संरक्षित क्षेत्र में नहीं आता है। कानूनी तौर पर राजमार्ग प्राधिकरण बोल सकता है कि इस एक्सप्रेस-वे से गुड़गांव की ट्रैफिक की परेशानी हल हो जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia