सीएम योगी के गोरखपुर में एक परिवार ने की सामूहिक खुदकुशी, 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है इस परिवार ने कर्ज में डूबने और व्यवसाय में घाटा होने के चलते सामूहिक आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में रविवार को कर्ज में डूबे एक गल्ला व्यवसायी ने पूरे परिवार के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। व्यवसायी, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे की मौत हो गई। दूसरी बेटी की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र में लाल डिग्गी के पास रमेश गुप्ता गल्ला का व्यवसाय करता था। रविवार को उसने पत्नी सरिता, बेटी पायल, रचना और बेटे आयुष के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। रमेश, उसकी पत्नी, एक बेटी और बेटे की कुछ ही देर बाद मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में कर्ज में डूबने और व्यवसाय में घाटा होने का सदमा सहन न कर पाने की वजह से सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia