'हेलमेट पहनने वालों की मदद करता है भगवान', यकीन नहीं आ रहा तो देखें दिल्ली पुलिस का यह वायरल वीडियो
दिल्ली पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। 15 सेकंड के वीडियो में दिखाय गया है कि एक मोटरसाइकिल सवार को एक बार नहीं, बल्कि दो बार उसके हेलमेट ने उसे बचाया।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। 15 सेकंड के वीडियो में दिखाय गया है कि एक मोटरसाइकिल सवार को एक बार नहीं, बल्कि दो बार उसके हेलमेट ने उसे बचाया। वीडियो को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सड़क सुरक्षा मानदंडों को बढ़ावा देने के लिए साझा किया गया है।
वीडियो में, बाइक सवार सबसे पहले एक कार की टक्कर से सड़क पर गिर जाता है, लेकिन सिर पर हेलमेट होने के कारण वह बच जाता है। इसके बाद तभी एक बिजली का खंभा उस पर गिरता है, इस बार भी हेलमेट उसे चोट लगने से बचा लेता है।
सड़क हादसों में हेलमेट न पहनने से कई लोगों की मौत हो जाती है। दिल्ली पुलिस कई बार हेलमेट पहनने को बढ़ावा दे चुकी है। इस बार दिल्ली पुलिस हेलमेट पहनने के फायदे दिखाने के लिए वीडियो मैसेज लेकर आई है। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भगवान उनकी मदद करते हैं जो हेलमेट पहनते हैं।
दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia