‘डरी हुई’ मोदी सरकार ने बहस में पिछड़ने के बाद संसद के सत्र को छोटा कर दिया, डेरेक ओ’ब्रायन ने आंकड़ों के साथ घेरा

तृणमूल नेता ओ’ब्रायन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "11वीं बार, डरी हुई मोदी सरकार ने संसद के सत्र को छोटा कर दिया।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा एक "डरी हुई" सरकार ने सत्र को छोटा कर दिया, क्योंकि विपक्ष ने बजट सहित हर मुद्दे पर बहस में उसे पीछे छोड़ दिया।

संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त तक निर्धारित था, लेकिन इसे तय समय से पहले ही स्थगित कर दिया गया।

तृणमूल नेता ओ’ब्रायन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "11वीं बार, डरी हुई मोदी सरकार ने संसद के सत्र को छोटा कर दिया।"


उन्होंने कहा, "बजट सहित हर विषय पर चर्चा में पिछड़ने के बाद, मोदी का एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) संसद से भाग गया। यह कमजोरी का स्पष्ट संकेत है।"

ओ’ब्रायन ने अपने पोस्ट के साथ एक चार्ट भी साझा किया, जिसमें 2020 के बजट सत्र के बाद से राज्यसभा के सत्रों में कटौती किए जाने का ब्योरा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia