मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

बीएसपी ने सोमवार शाम जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया। पार्टी ने उनके स्थान पर जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से पत्नी का टिकट काटे जाने के बाद पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने कहा कि इससे उनकी पत्नी आहत हुई हैं। सिंह ने साथ ही कहा कि पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की गई है।

बीएसपी ने सोमवार शाम जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया। पार्टी ने उनके स्थान पर जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

धनंजय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,''बीएसपी ने मुझे चौथी बार धोखा दिया है। वर्ष 2012 में 2014 और 2017 में इस पार्टी ने मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया और अंतिम समय पर धोखा दे दिया ।''


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पहले से ही आशंका था कि मेरी पत्नी का टिकट काट दिया जाएगा। चूंकि मैं जेल में था बसपा के लोगों ने मायावती से मेरी पत्नी की बात कराकर टिकट दिलवाया था जिसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी।’’

श्याम सिंह यादव को पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह के स्थान पर जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है ,इससे पहले 16 अप्रैल को श्रीकला सिंह को जौनपुर से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia