Farmers Protest LIVE: अधीर रंजन चौधरी बोले- सरकार नहीं चाहती संसद चले, सदन चलते ही किसानों के मुद्दे आ जाएंगे सामने

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा मैंने यह गुहार लगाई थी कि संसद का सत्र बुलाया जाए और किसानों के मुद्दों के ऊपर चर्चा कर हल निकाला जाए। सरकार नहीं चाहती कि सदन चले। सदन चलते ही किसानों के मुद्दे सामने आ जाएंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

15 Dec 2020, 10:51 PM

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान- असली किसान संगठनों से वार्ता को तैयार

मोदी सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार असली किसान संगठनों से वार्ता जारी रखने को तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक प्रशासनिक निर्णय है, जो आगे भी जारी रहेगा।

15 Dec 2020, 8:47 PM

किसानों की बात सुनने के बजाय बीजेपी सरकार उन्हें बदनाम करने में लगी है: अखिलेश यादव

15 Dec 2020, 7:50 PM

गाजीपुर बॉर्डर पर कानपुर से आए कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में फल, सब्जी और अनाज के स्टॉल लगाए


15 Dec 2020, 7:05 PM

यूपी भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है: कृषि मंत्री

15 Dec 2020, 6:53 PM

दिल्ली: किसानों का ऐलान- कल चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह से करेंगे ब्लॉक


15 Dec 2020, 6:32 PM

ये सरकार अंबानी और अडानी की सरकार है, मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे: किसान संगठन

सिंधु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों ने कहा कि ये सरकार किसानों की बात नहीं करती है, बस घुमाती है। किसान बोले कि पुलिस फोर्स लगाकर तानाशाही कर रही है। हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है। ये सरकार अंबानी और अडानी की सरकार है। हम इसको अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

15 Dec 2020, 6:23 PM

सरकार कह रही है कि वे इन कानूनों को रद्द नहीं करेंगे, हम कह रहे हैं कि ऐसा करना पड़ेगा: किसान नेता जगजीत दलेवाल


15 Dec 2020, 6:22 PM

हम बातचीत से भाग नहीं रहे, सरकार हमारी मांगों को ध्यान में रखकर ठोस प्रस्ताव का साथ आए: किसान नेता

15 Dec 2020, 5:59 PM

 दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में सड़क पर हैं किसान, आसमान से नीचे उतर किसानों के साथ समझौता करे सरकार: पी चिदंबरम


15 Dec 2020, 5:56 PM

सरकार को आसमान से नीचे उतरना चाहिए और किसानों के साथ समझौता करना चाहिए: पी चिदंबरमकिसान आंदोलन: अब तक 14 किसानों की मौत, 20 दिसंबर को पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे: किसान नेता जगजीत सिंह

15 Dec 2020, 5:53 PM

दिल्ली: नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस का बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन


15 Dec 2020, 5:43 PM

दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की

15 Dec 2020, 5:14 PM

किसान आंदोलन में शामिल 4 और किसानों की मौत, सड़क हादसे में गई जान


15 Dec 2020, 5:12 PM

कांग्रेस और राहुल गांधी पहले दिन से लड़ रहे किसानों की लड़ाई, सरकार को उनकी बात माननी पड़ेगी: अनिल चौधरी, अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस

15 Dec 2020, 4:51 PM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- सरकार नहीं चाहती संसद चले, सदन चलते ही किसानों के मुद्दे आ जाएंगे सामने

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है। इन सब को देखते हुए मैंने यह गुहार लगाई थी कि संसद का सत्र बुलाया जाए और किसानों के मुद्दों के ऊपर चर्चा कर हल निकाला जाए। मुझे लगता है कि सरकार नहीं चाहती किसी भी हालत में सदन चले। सदन चलते ही किसानों के मुद्दे सामने आ जाएंगे।”


15 Dec 2020, 4:14 PM

पीएम मोदी ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, कहा- दिल्ली में किसानों को भरमाने की साजिश हो रही

पीएम मोदी ने आज एक बार फिर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर हमला बोला है। उन्होंने इसे सीधे तौर पर विपक्ष की साजिश करार दिया है। गुजरात के कच्छ में उन्होंने कहा कि आजकल दिल्ली के आसपास किसानों को भरमाने की साजिश चल रही है। पीएम ने कहा कि किसानों को डराया जा रहा है कि नए कृषि सुधारों के बाद किसानों की जमीन दूसरों के कब्जे में आ जाएगी। मुझे बताओ कि अगर एक डेयरी के पास आपसे दूध इकट्ठा करने का अनुबंध है, तो क्या वे आप से आपके मवेशियों को भी छीन ले जा सकते हैं?

15 Dec 2020, 3:39 PM

दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन, यातायात के लिए एक मार्ग खुला

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दिल्ली से नोएडा के बीच चीला बॉर्डर का एक साइड का रास्ता ट्रैफिक यातायात के लिए खुला है। हालांकि, नोएडा से दिल्ली के लिए दूसरा कैरिजवे बंद है।


15 Dec 2020, 3:26 PM

गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी बोले- गुजरात में पिछले 20 साल में कई किसान हितैषी योजनाएं आईं

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने आज गुजरात के कच्छ में भाषण देते हुए कहा कि पिछले बीस वर्षों में गुजरात ने कई किसान-हितैषी योजनाओं की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात सबसे पहले सौर ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने वाले राज्यों में है।

15 Dec 2020, 2:30 PM

दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग पर अड़े, सरकार संशोधन के लिए तैयार

दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेगा। वह इन कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है।


15 Dec 2020, 1:32 PM

किसान झूठे प्रचार और धमकियों से नहीं डरते: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी ने ट्वीट कर कहा, “बारडोली के किसानों को अंग्रेजों ने संपत्ति कुर्की जैसी तमाम धमकियां दी लेकिन सरदार पटेल जी के नेतृत्व में किसान डिगे नहीं और सत्याग्रह की जीत हुई। सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि पर आज इस सरकार को बताने की जरूरत है कि किसान झूठे प्रचार और धमकियों से नहीं डरते। जय हिंद जय किसान।”

15 Dec 2020, 1:05 PM

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सिंघु बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिया गया है।


15 Dec 2020, 11:56 AM

धरने पर बैठे किसानों भड़काया गया है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “धरने पर बैठे किसानों से हमें कोई शिकायत नहीं है, वे सीधे-सादे लोग हैं। उन्हें भड़काया गया। वे आज खुद महसूस कर रहे हैं कि जिन मुद्दों को लेकर हमें यहां बैठाया गया उस मुद्दे का तो सरकार ने समाधान कर दिया और कहा कि हम आपके साथ हैं।”

15 Dec 2020, 11:54 AM

किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं। पूर्व सैनिक कमलदीप सिंह ने बताया, “मैं 5 साल पहले भारतीय सेना से
रिटायर हुआ। हम खुद किसान-मजदूर के बेटे हैं, हम यहां एक फौजी के तौर पर नहीं आए।"


15 Dec 2020, 11:53 AM

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान आज 20वें दिन टिकरी बॉर्डर पर डटे

15 Dec 2020, 11:36 AM

आंदोलन के बीच एक और किसान ने तोड़ा दम, सिंघु बॉर्डर पर हार्ट अटैक से किसान की मौत

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन के बीच एक और किसान ने दम तोड़ दिया है। सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान मक्खन सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पंजाब में मजदूरी का काम करने वाले मक्खन के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। मक्खन सिंधु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia