फानी तूफान से 1 करोड़ 48 लाख लोग हुए प्रभावित, 5.80 लाख घर तबाह, अब तक 37 की मौत  

फानी तूफान के चार दिन बाद भी सरकार भुवनेश्वर और पुरी में बिजली और दूरसंचार सेवाएं बहाल नहीं कर सकी है। चक्रवाती तूफान से 14 जिलों के 16,647 गांवों और 51 शहरी स्थानीय निकायों में कुल 1.48 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

ओडिशा में चक्रवात फानी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने कहा कि मरने वाले लोगों में अकेले पुरी जिले से 21 लोग हैं। तीन मई को आए विनाशकारी चक्रवात के कारण पांच लोग कटक में और चार मयूरभंज में मारे गए। इसके अलावा, जाजपुर में चार और केंद्रापाड़ा में तीन लोगों की मौत हो गई।

इस बीच, प्रभावित इलाकों में राहत और सेवाएं बहाल करने का काम जोरों से चल रहा है। हालांकि, चक्रवात के चार दिन बाद भी सरकार भुवनेश्वर और पुरी में बिजली और दूरसंचार सेवाएं बहाल नहीं कर सकी है। चक्रवाती तूफान से 14 जिलों के 16,647 गांवों और 51 शहरी स्थानीय निकायों में कुल 1.48 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

एसआरसी कार्यालय ने कहा कि ओडिशा वन विकास निगम (ओएफडीसी) की कुल 40 कटाई करने वाली टीमें अब राज्य की राजधानी में गिरे पेड़ों को हटाने में लगी हुई हैं। आंध्र प्रदेश से कटाई करने वाले 25 विशेषज्ञों का एक समूह पुरी भेजा जा रहा है।

इसके अलावा, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ), नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और फायर सर्विस की टीमें मरम्मत और सेवा बहाली के काम में लगी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia