मोदी सरकार ने दो हफ्तों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ छूट
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन 3.0 का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन की मौजूदा मियाद 3 मई तक थी। अब इसे दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन 3.0 का ऐलान कर दिया है। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। यानी 17 मई तक फिलहाल देश में लॉकडाउन रहेगा।
हवाई, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी
इस दौरान स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा हवाई सेवा, ट्रेन और मेट्रो भी बंद रहेंगी। आपको बता दें लॉकडाउन 2.0 की अवधि 3 मई को खत्म हो रही थी। जिसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक भी की थी। जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने का ऐलान किया है। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत दी जाएगी लेकिन रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। आगे चलकर सरकार की योजना है कि चरणबद्ध तरीके से इस लॉकडाउन में जनता को धीरे-धीरे राहत दी जाएगी इससे पहले गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेनों के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। इसके बाद अब रेलवे ने कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।
देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा रहा है। ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। ताजा आदेश के मुताबिक, ग्रीन जोन के 307 जिलों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी। यानी, अगर किसी बस में 50 सीटें हैं तो उसमें 25 से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ेंगे। इसी तरह, डीपो में भी 50% से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इन जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे।
ऑरेंज जोन में बसें नहीं, कैब की अनुमति
वहीं, ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। रेड जोन में नई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी।
राज्यों ने भी दी थी लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर चर्चा की थी। इस दौरान अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय थी कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन अभी जारी रखा जाए। हालांकि, कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को शर्तों और सावधानियों के साथ चालू करने पर जोर दिया था।
देश में अभी 307 जिले ग्रीन जोन में हैं
देश में कुल 739 जिले हैं, जिनमें से 307 अब भी कोरोना से अछूते हैं यानी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा। ये 307 जिले ग्रीन जोन्स हैं। 3 मई के बाद इन जिलों में फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों समेत ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं को भी शर्तों के साथ पूरी तरह खोलने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला नहीं आता है, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाता है। पहले यह मियाद 28 दिनों की थी जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटाकर 21 दिन कर दी।
भारत में कोरोना की क्या है स्थिति ?
देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्य बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35043 हो गई है। अब तक कुल 1147 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के 25007 सक्रिय केस हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 8889 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पिछले 24 के भीतर के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंताजनक हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 73 लोगों की मौत हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia