भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा- सैन्य ठिकानों को पाक ने बनाया था निशाना, किया गया नाकाम
भारत की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को एक साझा प्रेस कॉंफ्रेंस कर पाकिस्तान के कई झूठ को बेनकाब कर दिया। इस दौरान वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने ये भी दावा किया कि ऑपरेशन बालाकोट पूरी तरह सफल रहा और उसके पुख्ता सबूत भी उनके पास हैं।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई की खबर के बीच भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के कई झूठों को बेनकाब किया। सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े सबूत के तौर पर दिखाते हुए बताया कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 घुसा था, जिसे वायु सेना ने मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि पाक विमान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वायु सेना एयर वाइस मार्शल आर.जी.के कपूर ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 2 भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसको उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पीओके में जा गिरे। आर जी के कपूर ने पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारा जवान वापस आ रहा है।
भारतीय वायुसेना द्वारा अपने विमान को मार गिराए जाने की बात से पाकिस्तान के लगातार इनकार करने का पर्दाफाश करते हुए वायु सेना अधिकारी ने कहा कि जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और भारत की सेनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने बताया कि कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किया गया ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि वैयु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर बम बरसाया है, जिसमें काफी आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जो ध्वस्त करना चाहते थे, वो हमने कर दिया है और इसके सबूत भी सेना के पास हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia