मोदी सरकार ने नौकरीपेशा पीएफ खाताधारकों को दिया झटका, पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी की
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2017-18 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 से घटाकर 8.55 फीसदी कर दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के करीब 5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को झटका लगा है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बुरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने साल 2017-18 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी कर दी है। अब लोगों की तनख्वाह से कटने वाले पीएफ पर कम ब्याज मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले से करीब 5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को नुकसान हुआ है। श्रम मंत्री ने कहा कि ब्याज दर को घटाकर 8.55 फीसदी करने का सुझाव कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को दिया गया था।
इससे पहले ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 फीसद ब्याज दर की घोषणा की थी। 2015-16 में यह 8.80 फीसद थी। वहीं साल 2012-13 में ईपीएफओ ने 8.50 फीसदी ब्याज दर का भुगतान किया था। यह लगातार तीसरी बार है जब पीएफ पर ब्याज दरों में कटौती की गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia