चुनाव आयोग की तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर पर बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे के लिए करने पर प्रतिबंध लगाया
निर्वाचन आयोग ने कहा कि पांच अप्रैल को सिरसिल्ला में संवाददाता सम्मेलन में राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और उसके परामर्श का उल्लंघन थी।
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) को कांग्रेस के खिलाफ उनकी ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियों के लिए 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि पांच अप्रैल को सिरसिल्ला में संवाददाता सम्मेलन में राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और उसके परामर्श का उल्लंघन थी।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री राव पर प्रचार के संबंध में 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात आठ बजे से लागू होगा।
अपने आदेश में आयोग ने कहा, "आयोग, बीआरएस के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव को चुनाव आचार सहिंता उल्लंघनों से संबंधित मामले में जारी किए गए या भविष्य में जारी किए जाने वाले किसी भी आदेश/नोटिस पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, 5 अप्रैल को सिरसिला में उनकी प्रेस वार्ता के दौरान उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा करता है। तदनुसार, आयोग, भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में सक्षम अन्य सभी शक्तियों के तहत, बीआरएस के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव को किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और साक्षात्कार आयोजित करने से 1 मई रात 8 बजे से 48 घंटों के लिए रोक लगाता है।"
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia